*इटावा-
*बौद्ध सम्मेलन में आये उत्तर प्रदेश सरकार भाजपा के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान.....*
*--कांग्रेस के विरोध के बाद भी एनआरसी बिल पास हो गया है । इस पर बोलते हुए कहा कि नागरिकता विधेयक स्वागत योग्य है। लंबे वर्षों से जो बाहर रह रहे थे हिन्दू, जैन, पारसी, ईसाई समाज के लोग 11 वर्ष रहने पर नागरिकता मिलती थी अब नागरिकता आसान हो गई है। काँग्रेस भाजपा का लगातार विरोध कर रही है इसीलिए समाप्त होती जा रही है, यदि इसको सदबुद्धि होती तो भाजपा के अच्छे कार्यों और निर्णयों के स्वागत करती साथ देती, लेकिन विरोध करना आदत बन गई है।*
*-----प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाओं से विपक्ष आरोप लगा रहा है इस पर कहा कि विपक्ष में केवल सपा है जिसकी हुकूमत में हजारों की तादाद में अपराधों का दौर चला था, जो ऊँगली उठाने वाले लोग अपराधियों को बचाने का कार्य करते थे, बदायूं की घटना को ही देख लीजिए, बदायूं की पहली घटना में दो लड़कियों की हत्या करके पेड़ पर लटका दिया गया, जब पूरे दुनिया का मीडिया पहुँचा दो महीने तक सबूत मिटाकर तब जाकर सीबीआई जांच को तैयार हुई थी सपा सरकार, वो सपा सरकार जो खुद अपराधियों की शरण दाता रही है ऐसे लोग उंगली उठाने का नैतिक अधिकार नही है। सहारनपुर से लेकर उन्नाव तक जितनी भी घटना घटी हैं, घटना करने वाला अपराधी जेल की सलाखों में गया है, हमारी सरकार ने समाजवादी पार्टी की तरह नहीं किया है। हमारी सरकार ने समाजवादी पार्टी की तरह अपराधियों को बचाने का पाप नही किया है, हमारी सरकार ने अपराधियों को उनकी जगह है जेल वहां भेजा है, और पीड़ित को न्याय दिलाया है।*
-*---न्याय प्रकिया धीमी है इसको मानते हुए कहा कि स्वाभाविक रूप से सरकार की जवाब देही है* *इसलिए हमारी सरकार फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट को स्थापित कर रही है।*
*-----बेरोजगारी के आरोप पर कहा कि जनसंख्या बढ़ रही है। सरकारी नौकरियां बहुत सीमित होती हैं उस अनुपात में नौकरी नही दी जा सकती हैं। निजी क्षेत्र में हम लोग रोज़गार मेला लगाने जा रहे हैं। निजी क्षेत्र में बढ़े पैमाने पर बेरोजगारों को नौकरी देंगे।*
बाइट--स्वामी प्रसाद मौर्य ( मंत्री, सेवायोजन एवं श्रम विभाग, यूपी