*इटावा*
*वेलीना के साइंस क्विज में संत विवेकानंद विजयी ।*
*इटावा महोत्सव में प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित विज्ञान मेले वेलीना- 2019* का भव्य समापन आज गुरुवार को भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित दो दिवसीय विशाल विज्ञान मेले में विगत दो दिनों में 150 से भी अधिक मॉडल चयनित किये गये ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने वेलिना 2019 के विजेताओं को आज दूसरे दिन सम्मानित किया । दो दिनों से चलने वाले इस विज्ञान मेले में प्रदर्शनी पंडाल में समस्त जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 21 सौ से अधिक बच्चों ने विभिन्न विषयों व पर्यावरणीय व सामाजिक मुद्दों पर चलित व स्थिर वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत करके अपने वैज्ञानिक क्षमताओं का भरपूर प्रदर्शन किया। गुरुवार को सम्पन्न हुये समापन कार्यक्रम का शुभारंभ एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह,प्रभारी डीआइओएस डॉ. मुकेश यादव, संयोजक डॉ. आनन्द ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया। संयोजक प्रधानाचार्य डॉ आनंद, डॉ मुकेश यादव ने मुख्य अतिथि का प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि, जनपद के नन्हें वैज्ञानिकों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन करके हम सभी को आज बेहद ही अचंभित किया है। यही सब हमारे भविष्य के अब्दुल कलाम जी के प्रतिरूप भी है विज्ञान मेले के आयोजन का यह बड़ा कार्य निश्चित तौर पर ही बेहद सराहनीय व प्रशंसनीय भी है। उन्होंने इसके लिए कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई भी दी। कार्यक्रम संयोजक डॉ मुकेश यादव ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार जताया। मुख्य अतिथि श्री ओमवीर सिंह व संयोजक डॉ आनंद ने वेलिना के निर्णायक मण्डल में रहे प्रोफ0 देवेंद्र सिंह, पर्यावरणविद डॉ राजीव चौहान, पर्यावरणविद डॉ आशीष त्रिपाठी व शिक्षिका दिशा गुप्ता एवं पार्थवी व्यास को भी मंच पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम पहले स्थान पर रही वहीं सेंट मैरी इंटर कॉलेज की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जबकि, थियोसोफिकल इंटर कॉलेज की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया । मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही विज्ञान के चमत्कार के लिए अनस फारुखी, गणित के सरल प्रयोग के लिए मतीन अंसारी, कठपुतली खेल के लिए मनमोहन, रॉकेट लॉन्चिंग के लिए मनोज कुमार ,तारामंडल के लिए के के तिवारी उनके सहायक राम सिंह, सुनील ,राकेश कुमार को भी मंच से सम्मानित किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि ने बच्चों के मॉडल का निरीक्षण भी किया साथ मे उमेश यादव, गुफरान अहमद, डॉ कुश चतुर्वेदी, संजय शर्मा, सौरभ दुबे, सुनील अवस्थी,अरिस्टोटल पब्लिक स्कूल जसवंतनगर की डायरेक्टर रीता सिंह व सुदिति ग्लोबल अकैडमी औरैया की चेयरमैन नीलम आनंद आदि मौजूद रही । कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीष कुमार व रागिनी सेन ने किया। संयोजक डॉ. आनन्द ने बताया कि दो दिवसीय विज्ञान मेले में लगाए गए बच्चों के मॉडल में प्राथमिक विद्यालयों के 35 जबकि माध्यमिक व सीबीएसई स्कूलों के 100 मॉडलों को सम्मिलित करते हुए 150 मॉडलो को विशेष मॉडल के तौर पर चयनित किया गया है। साथ ही 25 कोलाज को भी इस मेले में चयनित किया गया है। इन सभी चयनित छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किए जाएंगे।