सांसद ने शांति की अपील

*इटावा:-* एस सी आयोग के अध्यक्ष सांसद रामशंकर कठेरिया ने जनता से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील। उन्होंने नागरिकता कानून का विरोध करने वालो से कहा कि विरोध करने से पहले कानून के बारे में जानकारी कर ले। इसमे किसी भी भारतीय नागरिक चाहे हिन्दू या मुस्लिम उसका कोई नुकसान नही है । इसमे सिर्फ पाकिस्तान, बंगला देश, जैसे देशों में रहने वाले पीड़ित अल्पसंख्यक लोगो को भारत की नागरिकता देने के लिये है। उन्होंने कहा कि देश का वर्तमान नागरिक इस कानून से प्रभावित नही होगा। उन्होंने कहा कि विरोधियों द्वारा अस्थिरता फैलाने के लिये जनता को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने साफ कह दिया है कि उपद्रव करने वालो से सख्ती से निपटा जायेगा । उन्होंने इटावा में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने के लिये अधिकारियो से मीटिंग की ।