*इटावा में जल्द बनेगा पासपोर्ट कार्यालय*
*अब इटावा और आसपास के लोगो को पासपोर्ट बनबाने के लिये कानपुर लखनऊ चक्कर नही लगाना पड़ेगा। सांसद रामशंकर कठेरिया ने प्रधान डाकघर का निरीक्षण कर पासपोर्ट कार्यालय के लिये जगह चिन्हित कर जल्द कार्यालय बनाये जाने के दिये निर्देश*
*सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि बसंत पंचमी तक शुरू हो जायेगा इटावा का पासपोर्ट आफिस*