*डॉ नीरज ने दृष्टि बाधित बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिन ।*
इटावा:- राष्ट्रीय समाज सेवी परिषद(RSP) प्रमुख डॉ नीरज समाजसेवी ने इटावा स्थित दृष्टिबाधित शिक्षण संस्थान में अपना जन्मदिन आज दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मनाया। जिसमें संगठन के तमाम जिला तथा प्रदेश स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें प्रमुख रुप से उत्तर प्रदेश चिकित्सा परिषद के प्रदेश सचिव डॉ दिलीप कौशिक तथा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एस बी यादव, नर्सिंग तथा फार्मेसी, पैरामेडिकल संगठन की प्रदेश सचिव सुश्री रेखा यादव जी, शिक्षक परिषद के प्रदेश सचिव इं.अंकित यादव तथा राष्ट्रीय सलाहकार डॉ रविकांत के अलावा प्रदेश स्तर के सलाहकारों के साथ साथ प्रदेश के तमाम मंडल तथा जिला अध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नीरज यादव ने सभी दृष्टि बाधित बच्चों को केक काटकर खिलाया व बच्चों को चॉकलेट व अन्य चीजें उपहार स्वरूप बांटी । संगठन के सभी पदाधिकारियों को इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि आने वाले समय में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का जन्मदिन इसी प्रकार मनाया जाये, जिससे समाज में रहने वाले निर्बल,असहाय लोगों को भी कुछ खुशी मिल सके व वे भी हम सबके साथ कुछ अच्छा महसूस कर सके