लोक अदालत की रिहर्सल

*लोक अदालत के सम्बंध में प्री ट्रायल बैठक हुई*


*इटावा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 14 दिसम्बर को लगाई जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी देने केलिए बुधवार को जिला सत्र न्यायालय के सभागार में जनपद न्यायाधीश श्री दिलीप सिंह यादव की अध्यक्षता में प्री ट्रायल बैठक आयोजित की गई*


   *बैठक को सम्बोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश श्री यादव ने कहा कि प्री ट्रायल बैठक करने का उद्देश्य लोगों एवं संबंधित विभागों को उन मुकदमों के निपटारे के संबंध में अवगत कराना है, जो विलंबित चल रहे हैं और जिन्हें आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटाया जा सकता है*


*उन्होंने आज की बैठक में राजस्व आदि संबंधित विभागों के कई जिम्मेदार अधिकारियों के न आने पर नाराज़गी जताई और चेतावनी लहजे में यह भी कहा कि 11 दिसम्बर को होने वाली अगली बैठक में यदि संबंधित अफसरों की फिर गैरहाज़िरी रही तो राष्ट्रीय संस्था को लिखा जाएगा*


 *इस बैठक में एडीजे डॉ. विजय तालियांन, प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव अलंकृता शक्ति त्रिपाठी, सैफई एसडीएम हेमराज सिंह, तहसीलदार सदर एन राम, सहायक अवधेश कुमार समेत अधिवक्ता एवं वादकारी मौजूद रहे*