*प्रदर्शनी में तीन दिवसीय राम चरित मानस सम्मेलन का शुभारंभ कल होगा*
इटावा। स्वनामधन्य मानस प्रेमी स्व. धरनीधर त्रिवेदी द्वारा सन 1988 में तत्कालीन जिलाधिकारी राजीव खेर के सद्प्रयासों से प्रदर्शनी में आरम्भ कराए गए तीन दिवसीय श्रीरामचरितमानस का 21 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे से प्रदर्शनी के भव्य पंडाल में होगा।
कार्यक्रम के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए सम्मेलन के संरक्षक डॉ. विश्वपति त्रिवेदी ने बताया कि मानस सम्मेलन में वृन्दावनधाम के मानस मर्मज्ञ डॉ. विजयकृष्ण चतुर्वेदी अपनी अमृतमयी वाणी से मानस की महिमा का विवेचन करेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन इटावा के लोकप्रिय सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि केरूप में आगरा के प्रिंसिपल कमिश्नर आयकर श्री जयंत मिश्रा उपस्थित रहेंगे।अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू गिरिराज नारायण अग्रवाल करेंगे।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन का समापन समारोह 23 दिसम्बर को सायं 4 बजे प्रदर्शनी कैम्प में होगा जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक सिन्हा आईएएस होंगे तथा किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के पल्मनरी / फेफड़े रोग विभाग अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत विशिष्ट अतिथि के रूप में पधार रहे हैं।
श्री त्रिवेदी ने सभी मानस प्रेमियों से सम्मेलन में तीनों दिन प्रवचन सुनने का विनम्र आग्रह किया है।
इस दौरान सम्मेलन के संयोजक संजीव कुमार अग्रवाल , डॉ अशोक दीक्षित , सुनीता दीक्षित ' श्यामा ' ओम नारायण शुक्ल , देवेंद्र तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।