इटावा की 109 वर्ष पुरानी इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के कार्यक्रमों को आमजन ही नहीं बल्कि जनपद इटावा के लोकप्रिय जिला अधिकारी जे बी सिंह ने भी अपने मोबाइल फोन पर कैद किए इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के कार्यक्रम।
इटावा की 109 वर्ष पुरानी प्रदर्शनी फोन में कैद