*इटावा*
*विधान सभा अध्य्क्ष हृदय नारायन दीक्षित का बयान....*
----झारखंड में भाजपा की हार पर कहा कि लोकतंत्र में हार जीत हुआ करती है। इसी से लोकतंत्र मजबूत होता है।
----नागरिकता अधिनियम की बात कांग्रेस के समय से चली आ रही है।डॉ मन मोहन सिंह ने भी आपमे कार्यकाल में कहा था कि ऐसे कानून की आवश्यकता है। अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्ला देश तीनों देशों के अल्पसंख्यकों के निवेदन पर नागरिकता देने का प्रावधान है। भारत का कोई भी नागरिक किसी भी सम्प्रदाय से हो इसका किसी से कोई लेना देना नही है। लोगों ने बरगलाया है। तो आंदोलन हो गया। मैं निवेदन करना चाहता हूं
किसी के बहकावे में आने की कोई आवश्यकता नहीं है तथ्य की जानकारी की जानी चाहिए की यह कानून अंतरराष्ट्रीय छवि में भारत की छवि को बढ़ाने वाला है। पीड़ित अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने वाला कानून है।
---- मैं विपक्ष पर किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाऊंगा उत्तर प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष हूँ, विपक्ष का अपना काम है सत्ता पक्ष का अपना काम है, सभी को यह चाहिए कि किसी भी तरह से अफवाह फैलाना उचित नहीं है। विपक्ष यदि यह काम कर रहा है । अनुचित है, इससे देश का नुकसान हो रहा है इससे विपक्ष का भी नुकसान है।
वाा