*13.5 रुपये मंहगा हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, 1 दिसंबर से लागू होो
*सब्सिडी / गैर सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 13.5/- रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गया है. 1 दिसंबर से लखना में घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 724.5 रुपये में उपलब्ध होगा. तेल कंपनियों ने यह जानकारी दी है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के बाजार मूल्य में बढत आने के साथ ही सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलेंडर के लिये भी रिफिल लेते समय 13.5/- रुपये ज्यादा देने होंगे. सब्सिडीयुक्त सिलेंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को एक दिसंबर से रिफिल प्राप्त होने पर 724.5/- रुपये का भुगतान करना होगा.*
*सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडर के लिये उपभोक्ताओं को रिफिल लेते समय बाजार मूल्य पर भुगतान करना होता है. उसके बाद सब्सिडी राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में डाल दी जाती है. उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते हैं.*