*माउंटेन बाइक चलाकर जिलाधिकारी जे बी सिंह ने किया एडवेंचर कैम्प का शुभारम्भ*
इटावा महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित एडवेंचर प्रतियोगिता का आयोजन सुदिति ग्लोबल एकेडमी के सयोंजन में किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 900 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया |
ज्योतिबा फुले स्पोर्टस स्टेडियम इटावा में 19, 20 व 21 दिसम्बर को तीन दिवसीय एडवेंचर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी मेजवानी सुदिति ग्लोबल एकेडमी द्वरा की जा रही है | इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय श्री जे०बी०सिंह जिलाधिकारी/अध्यक्ष इटावा महोत्सव ने फीता काटकर व माउंटेन बाइक चलाकर किया गया | विद्यालय के प्रबंधक श्री सतीश कुमार एवं डायरेक्टर मयंक कुमार ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जे०बी०सिंह, विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ उपजिलाधिकारी इटावा सदर/सेक्रेटरी इटावा महोत्सव डॉ० आनंद सिटी कोर्डिनेटर सीबीएसई, डॉ मुकेश यादव, एडीआईओएस एवं सुनील दत्त अवस्थी प्रधानाचार्य जीसी जीनियस स्कूल, सौरभ दुबे प्रधानाचार्य सेवन हिल्स संजय शर्मा प्रधानाचार्य एसडी इंटर कॉलेज, डॉ० उमेश यादव प्रधानाचार्य चित्रगुप्त इंटर कॉलेज का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर स्वागत किया |इस अवसर पर श्री कृष्ण यादव यू०पी० एथलेटिक्स एशोसियेशन के अध्यक्ष एवं सिद्धार्थ कृष्ण सैफई स्टेडियम कोच उपस्थित रहे । जिलाधिकारी ने कहा की एडवेंचर जैसे कार्यक्रमो से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक चेतना जाग्रत होती है तथा शारीरिक स्वास्थ्य में वृद्धि होती है उंन्होने बच्चों से इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सम्मलित होने के लिए कहा | कार्यक्रम के संयोजक एवं विद्यालय के डायरेक्टर मयंक कुमार ने जानकारी दी कि, दिनांक 20 व 21 दिसम्बर को हॉट एयर वैलून का भी आनंद बच्चे ले सकेंगे तथा उन्होंने इस एडवेंचर केम्प में अधिक से अधिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं से सम्मलित होने कि अपील की है ।
रीतू कैम्पस एंड टूअर्स कानपुर से आये एडवेंचर्स डायरेक्टर एवं संचालक राकेश गौड़ श्याम मनोहर तिवारी, बलराज सिंह चौहान, अरुण अग्निहोत्री,देवेश शर्मा, सोनू मालिक राज के मार्ग दर्शन में माउंटेन बाइक,पोट्री, कमांडो क्रासिंग, कमांडो नेट,वर्मा ब्रिज, वाटर रोलर, सूमो रेसलिंग, बिग बाउंसी, किड बाउंसी, जिप लाइन आदि एडवेंचर्स का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें जनपद के तिवारी ज्वाला प्रसाद आर्यकन्या इ० कॉलेज, प्राथमिक विधालय विहारीपुर बसरेहर, पैरमाउंट हायर से० स्कूल,सुदिति ग्लोबल एकेडमी आदि विभिन्न विधालयों के 900 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया| सम्बंधित विधालयों से आये शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को बहुत सराहा |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विधालय के उपप्रधानाचार्य मनीष कुमार, एच एम अंशू दीक्षित, एच० एम० अरविन्द पाल, शाहीन खान, स्पोर्टस टीचर ओ पी सिंह, अजय कुशवाह, मनोज रेकवार, सुश्री सुधा गुप्ता, वंदना एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुषमा चौहान ने किया ।