ब्रांडी बिल्डिंग शो होगा

*इटावा* 


*जनपद के बॉडी बिल्डर्स का आकर्षक शो प्रदर्शनी पंडाल में आगामी शनिवार को*


बॉडी बिल्डिंग शो कार्यक्रम के संयोजक व बीजेपी नेता मनीष यादव पतरे अध्यक्ष संकट मोचन बाला जी मंदिर सेवा समिति एवं सह-संयोजक क्षेत्राधिकारी नगर एस एन वैभव पाण्डेय ने प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित होने वाले आगामी बॉडी बिल्डिंग शो को लेकर एक सयुंक्त प्रेस वार्ता में आज जानकारी देते हुये बताया की,विगत पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वधान में बॉडी बिल्डिंग शो का एक दिवसीय आकर्षक आयोजन किया जा रहा है  जिसमे जनपद के युवाओं को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने व इस फील्ड में आगे कॅरियर बनाने के उद्देश्य को लेकर नुमाइश पंडाल में आगामी 14 दिसम्बर को यह जनपद स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सांसद इटावा प्रो0 डॉ रामशंकर कठेरिया, चेयरमैन एससीएसटी आयोग, भारत सरकार व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएसपी इटावा संतोष कुमार मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। 
उन्होंने बताया कि,दिनांक 14 तारीख को स्थान नुमाइश पंडाल में लगे स्टॉल पर  दोपहर 12:00 से शाम 4:00 तक प्रत्येक प्रतिभागी को अपना रजिस्ट्रेशन एवं वेट कराना अनिवार्य होगा । बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगा ।
प्रतियोगिता 5 कैटेगरी में आयोजित होगी जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले तीन तीन लोगों को पुरुस्कृत किया जायेगा साथ ही प्रथम विजेता को मिस्टर इटावा, द्वितीय विजेता को मसल्स मैन, और तीसरे तृतीय विजेता को बेस्ट पोजर का खिताब प्रदान किया जाएगा । जिसमें  साथ ही मैडल ,प्रमाणपत्र और ट्राफी भी दिये जाएंगे । प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागी को अपना वेट कराना अति आवश्यक होगा।  बॉडी वेट 50 से 55 किलो 55 से 60 किलो 60 से 65 किलो 65 से 70 व 70 से 75 किलो वजन के आधार पर ही निर्धारित होगा ।
कार्यक्रम में गेस्ट पोसिंग प्रतियोगिता में सीनियर खिलाड़ी व प्रदेश लेवल तक प्रतिभाग कर चुके खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे । प्रत्येक प्रतिभागी को कॉस्ट 2 कॉस्ट शॉपिंग मॉल की ओर से टी शर्ट प्रदान की जाएंगी ।
आज की प्रेस वार्ता में वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रशांत राव चौबे भी मौजूद रहे।