प्रो0 रमाकान्त यादव प्रेसिडेंट एप्रीसिएशन अवार्ड से सम्मानित
प्रो0 रमाकान्त यादव को प्रेसिडेंट एप्रीसिएशन अवार्ड
सैफई 23 दिसम्बर (अनिल कुमार पाण्डेय) उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव को मेरठ में आयोजित दो दिवसीय इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के स्टेट लेवल कान्फ्रेंस में प्रेसिडेंट एप्रीसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड उन्हें आईएमए प्रेसिडेट डा0 एएम खान ने प्रदान किया। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव को मिले इस सम्मान पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 राजकुमार, संकायाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, वित्त नियन्त्रक गुरजीत सिंह कलसी, ओएडी जयशंकर प्रसाद, सभी विभागों के फैकेल्टी मेम्बर, चिकित्साकों तथा कर्मचारियों ने बधाई दी है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मेरठ में आयोजित 21 एवं 22 दिसम्बर को आयोजित दो दिवसीय इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के स्टेट लेवल कान्फ्रेंस में प्रतिकुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव को प्रेसिडेंट एप्रीसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रो0 रमाकान्त यादव विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति के अलावा देश के जाने-माने न्यूरोफिजिशिय भी हैं। न्यूरोलाॅजी चिकित्सा में इनकी सेवाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में भी इन्हें यश भारती सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा इनके द्वारा देश-विदेश में न्यूरोलाॅजी से सम्बन्धित कान्फ्रेंस में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व भी किया जा चुका है।
फोटो परिचय- मेरठ में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के स्टेट लेवल कान्फ्रेंस में डा0 एएम खान से प्रेसिडेंट एप्रीसिएशन अवार्ड प्राप्त करते प्रो0 रमाकान्त यादव।