1560 पर्यटकों ने देखी इटावा सफारी पार्क

*बिग ब्रेक*
*इटावा:- इटावा सफारी पार्क देखने को उमडा पर्यटको का हुजूम,1560 पर्यटको ने देखी सफारी*
*इटावा सफारी पार्क की ओपनिंग के बाद पहले रविवार को आज करीब 1560 पर्यटको ने अपनी आमद दर्ज करा कर एक रिकार्ड कायम कर दिया ।*
*इटावा सफारी पार्क के रेंजर विनीत सक्सैना ने बताया कि आज रविवार के दिन एक हजार पांच सौ 60 पर्यटको ने इटावा सफारी पार्क का भ्रमण किया । यह संख्या ओपनिंग के बाद अब तक की सबसे बडी संख्या है *
*उन्होने बताया कि रविवार को पर्यटको बडी तादात मे आने की संभावनाओ के ही मददेनजर अन्य बडी बसो का इंतजाम भी किया गया था* 
*आज कानपुर,ग्वालियर,दतिया आदि से बडी तादात मे लोगो के आने का सिलसिला चला ।