*इटावा*
*शिवपाल सिंह यादव का बयान...*
आज इटावा के सिंचाई विभाग डाक बंगले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि मुलायम सिंह यादव नेताजी का जन्मदिन 22 नवंबर को हमारी पार्टी और हम लोग मनाएंगे नेता जी का जन्मदिन 81 वां जन्मदिन सैफई के चंदगीराम स्टेडियम में अलग-अलग कार्यक्रम कर आयोजित करेंगे, साथ ही उनका केक भी काटेंगे। नेताजी मुलायम सिंह अस्वस्थ होने के कारण हो सकता है कि कार्यक्रम बना पाए लेकिन हम लोग प्रतिवर्ष की भांति जन्मदिन का आयोजन करेंगे।
*सवाल--भाजपा सरकार आगरा का नाम बदलकर अग्रवन करना चाहती है।*
जवाब-- नाम बदलने से कुछ नहीं होगा। जब तक विकास नही होगा, जब तक बेरोजगारी, भ्रस्टाचार खत्म नही होगा। लायन ऑर्डर की घटनाएं रुक नही है। जौनपुर में बैंक में लूट हुई, गोरखपुर में पेट्रोल पंप में गोलीमार लूट हुई। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। सौ परसेंट थाने तहँसील में बिना रिश्वत के कोई काम नही हो रहा है।
*सवाल-- विद्युत विभाग में घोंटला को लेकर बताया कि*
जवाब-- भविष्य निधि और अंस दाई भविष्य निधि फस गई है सरकार सुनिश्चित करे और तेजी से कार्यवाई करे। भाजपा जांच करे किस सरकार में हुआ है। फ़ाइल और योजना सपा सरकार में बनी है लेकिन पैसा निकाला गया है भाजपा सरकार में उसकी जाँच करें सरकार। जो दोषी है उन पर कार्यवाही करे।
*सवाल-- राममंदिर फैसला को औवेसी नही मान रहे है। फैसले की पुनर याचिका डाली जा रही है उस पर आप क्या कहना चाहते हैं।*
जवाब-- हुम् तो पहले ही कह रहे थे आपसी सहमति से निपटा लिया जाए।और अब सबसे बडी अदालत ने फैसला दे दिया है तो अब उसको मान लेना चाहिए। जिससे शांति और सद्भाव के लिए। अब ध्यान देना चाहिए देश के विकास के लिए।
*सवाल--उन्नाव में किसानों के साथ पुलिस ने लाठीचार्ज किया उस पर जवाब।*
जवाब--उन्नाव वाली घटना में मुआवजे के स्थान पर लाठी मिल रही है। यह योजना नेता जी के समय शुरू हुई थी। सबसे खराब बात है कि मुआवजा मिला नही टोल किसानों की फसल बो गई और जब किसानों की फसल पक कर खड़ी हो गई तो उनकी फसल को खत्म कर दिया गया तो यह बहुत गलत हुआ है। मुआवजा दे दिया जाता तो किसान इतना उग्र नहीं होता। खेतों में बुलडोजर जेसीबी चला दी तब किसान उग्र हुआ। किसानों के साथ गलत हुआ है। मुआवजा तुरंत देना चाहिए था। मुआवजा के जगह उनको लाठी दी गई है।
*सवाल---नेता जी के जन्म दिन पर परिवार में एकता होगी।*
जवाब--- परिवार में एकता बढ़ जाए तो यह अच्छा है हम तो चाहते हैं कि एकता हो जाए हम तो तैयार हैं एकता बढ़ाने के लिए। हमारा प्रयास है कि चुनाव में भतीजे समझ जाएं समझ जाएंगे तो सरकार बना लेंगे। हम तो तैयार हैं हमें तो मुख्यमंत्री बनना नहीं है हमने तो पहले भी कहा है मुख्यमंत्री तो भतीजे को ही बनना है हमारी प्राथमिकता है समाजवादी पार्टी हमने तो बहुत लंबे समय तक समाजवादी पार्टी के साथ सेवा की है हम समाजवादी विचारधारा के हैं। जो समाजवादी पार्टी की विचारधारा है उसमें हमारी प्रेस्पा पार्टी चल रही है सपा के साथ गठबंधन की पूरी प्राथमिकता है और फिर भी अगर नहीं होता है तो जो हमें सम्मान देगा हम उसके साथ प्रयास करेंगे और चुनाव लड़ेंगे।
बाइट---- शिवपाल सिंह यादव
अतुल वी एन चतुर्वेदी