जर्मन जोड़ा इटावा सफारी पार्क का बना प्रथम विदेशी पर्यटक

इटावा सफारी पार्क के बने पहले विदेशी  पर्यटक बने जर्मन दम्पत्ति डेनिस और कालरा।, भारत भ्रमण पर आये जर्मन जोड़े को जब इस बात की जान बसकारी मिली कि इटावा सफारी पार्क पर्यटकों के लिए खुल गया है तो आगरा से देखने के लिए चले आये ।जर्मन जोड़े ने इटावा सफारी पार्क कि भव्यता कि जमकर तारीफ की । उन्होंने कहा कि वो आगे भी इस सफारी को देखने के लिए आयेगे ।