लायन सफारी के द्वार*
*भाजपा वन मंत्री दारा सिंह ने की अखिलेश और मुलायम सिंह की प्रशंसा की*
*लायन सफ़ारी के कार्य को सराहा*
मुलायम सिंह के सपनों का प्रोजेक्ट लायन सफारी का उद्घाटन आज वन मंत्री दारा सिंह ने किया और यहां पर सांसद रामशंकर कठेरिया भी मौजूद रहे से यह लाइन सफारी आम आदमी के लिए खोल दी गई है। इस मौके पर लायन सफारी की वेबसाइट और लघु फ़िल्म का उद्घाटन भी किया।
मंच पर संबोधित करते हुए दारा सिंह वन मंत्री ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की प्रशंसा करते हुए लायन सफारी के प्रोजेक्ट को सराहा और उनके बनाए हुए इस लाइन सफारी की तारीफ के पुल बांधे। उनका कहना था कि इटावा जिस तरह से दूसरे कार्यों से जाना जाता था वहीं अब यह इटावा लायन सफारी के नाम से भी जाना जाएगा।*
व
हीं दूसरी ओर सांसद रामशंकर कठेरिया ने भी अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव जो कि पूर्व मुख्यमंत्री है समाजवादी पार्टी के नेता है उनके मन में यह विचार आया तो वह धन्यवाद के पात्र हैं और उन्होंने इस तरह का प्रोजेक्ट बनाकर इस लायन सफारी का नाम दूर-दूर तक पहुंचाया है और यह उम्मीद है कि देश का एक अच्छा पर्यटन केंद्र बनेगा।*