*इटावा*
कल रात एक शादी समारोह में इकदिल में नगर पंचायत अध्यक्ष के प्राइवेट गार्ड द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में अनजाने में पत्रकार डॉ सुशील सम्राट को लगी गोली। हाथ मे गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सुशील सम्राट को आगरा के एक निजी अस्पताल में कराया गया है भर्ती आईसीयू में भर्ती सुशील सम्राट अब खतरे से बाहर है।
थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत इकदिल कस्बा की है घटना।